बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने तहज़ीब और नवाबों का शहर लखनऊ का नाम बदलने के लिए मांग की है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ का नाम बदलने की मांग की है। सीएम योगी की सरकार उत्तर प्रदेश के कई जिलों, तहसील और जनपदों के नाम बदल चुकी है। आपको बता दें कि मौजूदा यूपी सरकार ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया वहीं फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या कर दिया गया इसके अलावा योगी सरकार ने इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने के लिए पत्र लिखा गया है।
सांसद संगम लाल गुप्ता ने अपने लिखे गए पत्र में कहा है कि “त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने बतौर अयोध्या नरेश श्री लक्ष्मण जी को भेंट दिया था, उसी कारण उसका नाम लखनऊ पड़ा। देश अमृत कालखंड में प्रवेश कर चुका है तो गुलामी और विलासिता के प्रतीक लखनऊ को परिवर्तित किया जाए। 18वीं सदी में नवाब आसफुद्दौला ने लखनपुर और लक्ष्मणपुर का नाम बदलकर लखनऊ रख दिया था जिसको बदला जाए।” सांसद संगम लाल गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि लखनऊ का नाम बदल लक्ष्मणपुर या लखनपुर कर दिया जाए।