मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासान चल रहा है दोनों एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं और निशाना साध रहे हैं। ऐसे में दोनों पार्टीयों के बीच पोस्टर वार शुरु हो गया है। बीजेपी ने पोस्टर के ज़रिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घेर लिया है। उस पोस्टर में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर दिखाया गया है वहीं पोस्टर में आगे लिखा गया है कि कि अब केजरीवाल की बारी है।
बीजेपी ने पोस्टर के ज़रिए सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी ने पोस्टर के ज़रिए सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा है की अब जेल जाने की बरी दिल्ली के सी एम केजरीवाल की है| पोस्टर पर लिखा हुआ है कि AAP Presents जोड़ी नंबर 1, प्रोड्यूस्ड बाय: अरविंद केजरीवाल, इन तिहाड़ थिएटर्स नाउ। इस पोस्टर में सत्येंद्र जैन के सिर पर एक टोपी भी है जिसपर लिखा है एक्टर 1, हवाला घोटालेबाज और मनीष सिसोदिया की टोपी पर लिखा हुआ है एक्टर 2, शराब घोटालेबाज। बीजेपी ने पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन लिखा, “मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है!!”