Kartik Aryan ने जीता 'Best Actor' का Award, 'Bhool Bhulaiyaa 2' के लिए मिला बड़ा इनाम

Publish Date: 28 Feb, 2023 |
 

Bollywood News: हर साल की तरह इस साल भी भव्य तरीके से जी सिने अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया गया। इस समारोह में  कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, बॉबी देओल टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना, वरुण धवन, और आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई।

कार्तिक को पहली बार मिला यह खिताब 

इस बार का अवॉर्ड फ़ंक्शन बड़ा ही खास रहा। जिसकी वजह यह है कि युवा एक्टर कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। कार्तिक आर्यन को यह अवॉर्ड पहली बार मिला है। ऐसे में उनके लिए यह अवॉर्ड काफी मायने रखता है। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म भूल-भूलैया 2 के लिए दिया गया है।

दरअसल, लॉकडाउन के बाद भूल-भूलैया 2 पहली सुपरहिट फिल्म बनी थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का परफार्मेंस को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। यही वजह है कि उन्हें जी सिने अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। 

कार्तिक ने दर्शकों को कहा धन्यवाद 

कार्तिक आर्यन ने इस अवॉर्ड मिलने की खुशी में खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। कार्तिक ने इस पोस्ट में लिखा, "माई फर्स्ट बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल। मेहनत का फल मीठा होता है। मुझ पर अपना प्यार बनाए रखने के लिए धन्यवाद। मैं आपका मनोरंजन करने का वादा करता हूं !!."

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept