BRAHMOS Supersonic Cruise Missile : Indian Navy के हाथ बड़ी सफलता मिली है। Indian Navy की ताकत अब पहले से कई गुना बढ़ने वाली है। Indian Navy ने रविवार को स्वदेश निर्मित स्टील्थ विध्वंसक आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। उच्च स्तरीय और बेहद जटिल युद्धाभ्यास करने के बाद मिसाइल ने पिन-पॉइंट सटीकता के साथ लक्ष्य को मारा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, ब्रह्मोस और भारतीय नौसेना को सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी। ब्रह्मोस प्राइम स्ट्राइक हथियार के रूप में लंबी दूरी पर नौसेना की सतह के लक्ष्यों को पूरा करके युद्धपोत की अजेयता सुनिश्चित करेगा, इस मिसाइल की रेंज 290 किलोमीटर है। अब भारतीय सेना लंभी दूरी पर मौजूद सतह को भेदने में सक्षम हो गई है। रविवार के परीक्षण के कुछ दिन पहले भारत ने एक विस्तारित-रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया, जो 400 किमी दूर तक लक्ष्य को मार सकती है। सीमा को मौजूदा 290 किमी से बढ़ाया गया है। मिसाइल की रफ्तार की बात करे तों आवाज की गति से भी 2.8 गुना तेज रफ्तार से अपने लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखता है। विस्तारित-रेंज संस्करण का परीक्षण 30 सितंबर को ओडिशा के बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल में से एक है। नवंबर 2016 में नौसेना में शामिल, 7,500 टन की आईएनएस चेन्नई में बेहतर उत्तरजीविता, गतिशीलता के लिए नई डिजाइन शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि युद्धपोत दो आठ-सेल ऊर्ध्वाधर लॉन्च सिस्टम में 16 ब्रह्मोस मिसाइलों को ले जा सकता है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से भारत की ताकत कई गुना बढ़ने वाली है। इस मिसाइल को जहाजों लगाया जा सकता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए दखिए ये Video…
Pakistan में गलती से फायर हो गई थी Brahmos मिसाइल, Indian Airfoce ने ...
UP में बनेंगी दुनिया की सबसे घातक Brahmos Missiles, 3 साल में 100 से ज्यादा ...
Hypersonic Missile क्या है ? US, China और Russia के बाद क्या India के ...
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल Brahmos ने दिखाया दमखम, INS विशाखापत्तनम ने किया सफल परीक्षण ...