wrestlers protest: बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, बोले- अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा
Anjum QureshiPublish Date: 29 Apr, 2023
Wrestler Protest: पहलवानों के धरने के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है। बृजभूषण शरण सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि मैं निर्दोष हूं और जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं जांच एजेंसी को सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूं। इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है। मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है। सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।