Rishi Sunak Fined By Police: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, पीएम ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी। जिस कारण यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के तहत सुनक पर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की यह राशि 100 पाउंड (करीब 10 हजार रुपये) है। ब्रिटिश पुलिस ने पीएम सुनक का नाम लिए बिना ट्वीट करते लिखा है, "हमने ब्रिटेन के एक 42 वर्षीय व्यक्ति पर कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने पर यह जुर्माना लगाया है। "
वहीं, सुनक पर लगाए गए इस जुर्माने के बाद सोशल मीडिया पर यह बात काफी वायरल भी होने लगी थी। हालांकि, पीएम ऋषि सुनक ने सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है। पीएम सुनक ने कहा कि एक वीडियो शूट करते समय उन्होंने सीट बेल्ट हटा ली थी, जो कि उनकी गलती थी।