Union Budget 2023: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बुधवार को आम बजट 2023-24 Sansad में पेश किया। बजट पेश होने के बाद विरोधी दलों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस पर नाराजगी जताई। BSP प्रमुख Mayawati इस बजट से नाखुश नज़र आई।
गरीब और नौकरीपेशा तबके को इस बजट से मिली निराश : अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट को भाजपाई बजट बताते हुए लिखा, भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी। भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।"
उम्मीदों और वादों के अनुसार नहीं बजट : मायावती
वहीं, अखिलेश यादव की तरह ही BSP Chief मायावती ने भी इस बजट को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, "देश में पहले की तरह पिछले नौ वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद।"