Afzal Ansari Disqualification: बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता अंशुल अवस्थी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये विपक्ष और उसके नेताओं को खत्म करने की साजिश है। इतनी जल्दबाजी क्यों कि सजा के ठीक एक दिन बाद नोटिफिकेशन जारी किया गया? सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाने के 56 घंटे बाद ही उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है।