G7 summit 2023: जापान के हिरोशिमा में जी 7 देशों की बैठक हो रही है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए जापान पहुंच गए हैं। इस बैठक में एक अनोखे तरह को प्रोटेस्ट देखने को मिला। इस जी 7 सम्मेलन में एक बुद्ध मोंक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। जी 7 की बैठक जिस जगह होने वाली है वहां पर एक बुद्ध मोंक एक पोस्टर और ढपली हाथों में लिए खड़े हैं और विश्व में शांति स्थापित करने की अपील कर रहे हैं।