Delhi Budget 2023 : दिल्ली सरकार का बजट आज विधानसभा में पेश नहीं होगा। इस अभूतपूर्व स्थिति की वजह बताई जा रही है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बजट प्रस्ताव को अभी तक अपनी स्वीकृति नहीं दी है। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने आ गई है। सीएम केजरीवाल का दावा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है, जिसे मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाना था।
मंत्रालय के तरफ से कहा गया है कि बजट प्रस्ताव पर कुछ जानकारी मांगी थी जो सरकार ने उसे उपलब्ध नहीं कराई। उपराज्यपाल कार्यालय ने भी कहा है कि बजट प्रस्ताव पर की गईं टिप्पणियों पर सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। इस मामले को लेकर एलजी और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गई है। आपको बता दें कि दिल्ली के बजट को केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी होती है, उसके बाद उसे सदन में पेश किया जाता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…