CM Nitish Kumar on Budget 2023: मोदी सरकार ने बुधवार को संसद में अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। जहां इस बजट के बाद बीजेपी नेताओं ने तारीफ की, तो दूसरी तरफ विपक्ष इस बजट पर नाखुश नजर आया। यही वजह है कि इस बजट के बाद विपक्षी नेताओं ने अपनी जमकर भड़ास निकाली।
इस बजट पर सबसे पहले तो सपा अध्यक्ष अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी। भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।"
अखिलेश के अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस बजट को निराशाजनक बताते हुए लिखा, "देश में पहले की तरह पिछले नौ वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद।"
अखिलेश और मायावती के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। नीतीश कुमार ने इस केंद्रीय बजट को लेकर कहा, ''केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट निराशाजनक है। इसमें दूरदृष्टि का अभाव है। हर वर्ष बजट की प्राथमिकताएं बदल दी जाती हैं, जो फोकस और निधि के अभाव में पूरी नहीं हो पा रही हैं। बिहार को इस बजट से निराशा हाथ लगी है और एक बार फिर विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की अनदेखी की गयी है। समावेशी विकास का सपना बिहार जैसे राज्यों को आगे बढ़ाये बिना संभव नहीं है।"
Election Result 2023: अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, चखाया हार का स्वाद; भरी जीत ...
Bihar Budget 2023 : 10 लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार, नीतीश ...
PM Modi Addresses 12 Post Budget Webinars starting today, know the full schedule and important ...
ABVP and Student Union students scuffle over Chhatrapati Shivaji. Watch video ...