Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 (Budget 2023) पेश करेंगी। ऐसे में इस बार इसबजट को लेकर लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है।
इनकम टैक्स की दर घटाने को लेकर चर्चा तेज
देशवासियों की इस बजट को लेकर सरकार से जुड़ी उम्मीदों की बात करें, तो इस बार बजट में सैलरीड क्लास के लिए टैक्स स्लैब को संशोधित करके इनकम टैक्स की दरों को घटाकर कम करना सबसे पहला काम है। सरकार से इस साल उम्मीद है कि नए टैक्स रिजिम में आयकर में 30 फीसदी और 25 फीसदी वाले टैक्स स्लैब को कुछ छूट दी जाएगी।
पिछले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 400 सेमी-हाई स्पीड नेक्स्ट जेनरेशन वंदे भारत ट्रेनों को अगले 3 साल में लाने का प्लान पेश किया था। इस साल ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में उन वंदे भारत ट्रेनों के अलावा और 400 ऐसी ट्रेनों को लाने का ऐलान हो सकता है।