उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड स्थित चार मंजिला अलाया अपार्टमेंट गिरने से हड़कंप मच गया वहां से सुबह तक 14 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस हादसे के बाद सरकार ने भी इस पर एक्शन लेना शुरु कर दिया है। जिन्हें लोगों को अस्पताल ले जाया गया है वो अभी सुरक्षित है। इस हादसे की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इमारत बनने के बाद दो फ्लैट विधायक के बेटे के नाम पर थे। अपार्टमेंट की जमीन के दस्तावेज शाहिद के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम थे। आपको बता दें कि यूपी के पूर्व मंत्री और सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। और जांच चल रही है। खबरों की मानें तो, 12 फ्लैट बनाए गए और 10 का बैनामा नवाजिश और तारिक ने ही किया था। बताया जा रहा है कि कुछ सालों तक एक फ्लैट में पहले शाहिद मंजूर रहे और दूसरे फ्लैट में उनकी बेटी अपने पति के साथ रह रही थी। इस इमारत का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था और इसमें कई नेताओं के फ्लैट है।
IND VS NZ 2ND T20: Lucknow में Hardik Pandya किस बदलाव के साथ उतर सकते ...
Agra Building Collapse: धर्मशाला की खुदाई के कारण ढह गए 6 मकान, 1 बच्ची की ...
Lucknow Building Collapse: सपा प्रवक्ता Haider Abbad की पत्नी और मां की मौत, प्रशासन पर ...
Ramcharitmanas Row: Swami Prasad Maurya के फिर बिगड़े बोल, कहा- 'जहां भेदभाव हो वहां जाना...' ...