Bulldozer in Shaheen Bagh: दिल्ली के एमसीडी द्वारा शाहीन बाग में आज सुबह 11 बजे से अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिण दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई जारी है। वहीं, इसी बीच अमानतुल्लाह खान इस अतिक्रमण में शामिल होने पहुंच गये, तो कांग्रेस नेता इस कार्रवाई के विरोध में पहुंच गये।
मौके पर पहुंचे अमानतुल्लाह खान (विधायक, AAP) ने कहा, मैं तीन दिन पहले आया था और लोगों से आह्वान किया था और लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा दिया। एक मस्जिद के बाहर वजूखाना था। उसे भी हटवा दिया। अब एमसीडी बताए कि कहां पर अतिक्रमण है। ये पीडब्ल्यूडी का रोड है। लोकल पुलिस भी है। मुझसे बात करें। हम खुद अतिक्रमण को हटवा देंगे”। इस दौरान अमानतुल्लाह खान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि एमसीडी की यह कार्रवाई राजनीतिक स्टंट के लिए की जा रही है।
आपको बता दें कि एसडीएमसी द्वारा चलाया जा रहा बुलडोजर लगातार इलाके से अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है। हालांकि, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इसको रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली थी, जिस पर कोर्ट आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करने को सहमत भी हो गया था। लेकिन दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीपीआइ (एम) द्वारा अतिक्रमण को हटाने के याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि हम तभी सुनवाई करेंगे जब प्रभावित पक्ष अदालत में आएंगे।
दूसरी तरफ दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात की गयी है और भारी सुरक्षा बल के बीच ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराए जाने के ऐलान के बाद सोमवार 11 बजे से अतिक्रमण के खिलाफ SDMC का बुलडोजर गरजने लगा है।
Shaheen Bagh में कार्रवाई पर बोले Tejashwi Yadav, दिल्ली में 80% अवैध निर्माण पर भी ...
Bulldozer in Shaheenbagh: दिल्ली के शाहीनबाग पर चलेगा अगला बुलडोजर!, अतिक्रमण के खिलाफ ...
Shaheen Bagh में NCB का छापा, लगभग 100 किलो ड्रग्स बरामद ...
Alia Bhatt and Neetu Kapoor share Mehndi day photos on Instagram, fans go crazy in ...