Chai Viral Video: चाय को लेकर लोगों की दीवानगी आपने अक्सर देखी होगी। मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन चाय लवर्स के लिए चाय पीना कभी नहीं छूटता। ये बात तो खुद दिन में कई कप चाय पीने वाले लोग ही बता सकते है या फिर उनके साथ रहने वाले और उस चाय को बनाने वाले लोग। खासतौर पर सर्दी के मौसम में तो इस चाय का स्वाद और जरूरत दोनों ही कुछ ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में चाय लवर्स के लिए यह मौसम थोड़ा और भी खास हो जाता है।
इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे, “चाय के लिए ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं।” इस वीडियो में एक बस ड्राइवर चाय पीने के लिए कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे है, जो अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर एक बस रुकी हुई होती है। इस बस के रुकने की वजह बस में कोई खराबी का होना नही है, बल्कि बस ड्राइवर का चाय लवर होना है। दरअसल, एक बस ड्राइवर चाय पीने के लिए इतने बेताब हो जाते है कि वह सड़क के बीचों बीच बस रोककर लगे डिवाइडर को पार करके रोड के दूसरी तरफ चाय लेने के पहुंच जाते है। इस दौरान उस बस के पीछे गाड़ियों का काफी लंबा जाम लग जाता है।
हालांकि, चाय पीने के बड़े शौकीन वह ड्राइवर इन सभी बातों को नजरंदाज करते हुए अपने लिए रोड पार से चाय लेकर आते है और फिर हाथों में लिए उस चाय के कप के साथ बस में बैठ जाते है।
men😭☕ pic.twitter.com/EDOSmxlnZC
वीडियो के साझा किये जाने के बाद से ही यह वीडियो चर्चा में आ गई है। लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे है। यही वजह है कि इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके है। लोग इस वीडियो पर मिला जुला कमेंट भी कर रहे है। कुछ लोग इस वीडियो को शि बता रहे है, तो कुछ यूजर्स इस ड्राइवर द्वारा बीच रास्ते में बस रोकने की बात को गलत बता रहे है।
Indian Rail में चाय कॉफी और खाना मंगाना होगा सस्ता, IRCTC हटाएगा सर्विस चार्ज ...
What is Green Tea and its Amazing Health Benefits. Watch Video ...