कनाडा की सरकार ने साइबर सुरक्षा के मद्देनजर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिक टॉक पर बैन लगा दिया है। कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने इस ऐप पर रोक लगाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि अभी पिछले सप्ताह यूरोपीय आयोग द्वारा भी ठीक इसी तरह का फैसला लिया गया था और टिक टॉक ऐप को अपने उपकरणों से हटा दिया गया था और इस पर प्रतिबंध लगा दिया।
कनाडा की सरकार ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिक टॉक को पर प्रतिबंध लगाते हुए एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि, ‘‘ये प्रतिबंध मंगलवार (28 फरवरी) से प्रभावी होगा। सरकार की ओर से जारी मोबाइल उपकरणों से टिक टॉक एप्लिकेशन को हटा दिया जाएगा।’’ इसके अलावा कनाडा सचिवालय के ट्रेजरी बोर्ड ने कहा है कि, ‘‘टिक टॉक की समीक्षा के बाद कनाडा के मुख्य सूचना अधिकारी ने निर्धारित किया कि यह गोपनीयता और सुरक्षा के लिए स्वीकार्य स्तर का जोखिम प्रस्तुत करता है।’’
कनाडा में ऐप के इंस्टॉलेशन को जल्द ही डिलीट कर दिया जाएगा और टिक टॉक के डाउनलोड पर रोक भी लगा दी गई है। कनाडा सरकार ने साइबर सुरक्षा के कारण इस ऐप पर प्रतिबंध लगाया है। इस बैन के बाद टिक टॉक के एक प्रवक्ता ने कनाडा के इस फैसले पर कहा है कि, ‘‘किसी विशिष्ट सुरक्षा चिंता का हवाला दिए बिना या कंपनी के साथ परामर्श किए बिना ही ये फैसला लिया गया था।’’
कनाडा और अमेरिका के अलावा दुनिया के कई देशों ने इस शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन देशों में भारत भी शामिल है। इंडोनेशिया में साल 2018 में टिक टॉक को बैन किया गया था परंतु जल्दी ही इस पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया था। इसके अलावा बांग्लादेश ने भी इस ऐप को 2019 में इंटरनेट यूजर्स के लिए बंद कर दिया था।
ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों ने किया तिरंगे का अपमान, विदेश मंत्रालय ने सख्त किए नियम ...
China-US Conflict : जिस जनरल को अमेरिका ने किया बैन, चीन ने उसे ...
Holi 2023: This is how the entire world celebrates Holi, places outside India that celebrate ...
Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में राम मंदिर पर लिखे भारत विरोधी ...
Rajasthan Day 2023: History, Celebrations and Facts about India’s Largest State
Chaitra Navratri Day 9: इस चैत्र नवरात्रि क्या है खास? बन रहे हैं 4 शुभ योग के संयोग
चाँद पर लगेगा 4G नेटवर्क | NOKIA LAUNCES 4G INTERNET ON THE MOON
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक