Case Against Kangana Ranaut in Bihar: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर RLSP के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई अन्य नेताओं पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के सिलसिले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पटना के सिविल कोर्ट में कंगना के खिलाफ RLSP और उनके अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की फोटो को नकारात्मक तरीके से दिखाने का आरोप लगा है। RLSP ने ट्विटर इंडिया के विरोध में भी मुकदमा दर्ज करवाया है। Sections 501A, 502A, 505 and IT Act 66A के तहत पार्टी के अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने यह मुकदमा दायर करवाया है। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने पार्टी की फोटो को ट्वीट किया था।
बता दें कि पिछले दिनों कंगना रनौत ने Yo Yo Funny Singh नाम के एक ट्विटर अकांउट से RLSP की चुनावी रैली की एक फोटो साझा की थी। उस फोटो में उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेता भी शामिल थे। वहीं, कंगना के ट्वीट करने के बाद आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसके जवाब में ट्वीट किया था। उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा था कि, रालोसपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा की तस्वीर का दुरुपयोग करने से आपको राजनीति की पाठशाला में प्रवेश मिल जाएगा ! कंगना रनौत जी, क्या आपको इतनी समझ है ? इसके साथ ही उन्होंने Mumbai police, bihar police को टैग कर लिखा था कि please take stringent actions against these social media culprits.
Kangana Ranaut ने Bollywood पर फिर साधा निशाना, कहा- 'नहीं करूंगी उनका सम्मान' ...
Kangana Ranaut ने Amitabh Bachchan की अपकमिंग फिल्म को लेकर जताई नाराजगी, लिखा- ...
Kangana Ranaut On Javed Akhtar : 'घर में घुसकर मारा है', पाकिस्तान पर ...
Twitter पर वापस लौटते ही Kangana Ranaut के बिगड़े बोल, फिल्म इंडस्ट्री को बताया 'मूर्ख' ...