Sonu Nigam Attacked: भारत के मशहूर सिंगर सोनू निगम पर बीती रात को एक इवेंट के दौरान हमला हुआ। इस हमले में सोनू निगम की टीम के लोगों को चोटें आई है। इस घटना की शिकायत चेंबूर पुलिस स्टेशन आधी रात को दर्ज की गई। आपको बता दें कि इस पूरे मामले में विधायक के बेटे का नाम सामने आया है।
सोनू निगम और उनकी टीम के साथ हुए इस हमले में विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे का नाम सामने आया है। उसके खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। इस सब मामले पर सोनू निगम ने मीडिया के सामने कहा कि “कॉन्सर्ट के बाद मैं मंच से नीचे आ रहा था उसी दौरान एक शख्स स्वप्निल प्रकाश फटेरपेकर ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ां मैंने शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी हेमराज सिंह राजपूत का कहना है कि “लाइव कॉन्सर्ट के बाद सोनू निगम मंच से नीचे आ रहे थे, उसी दौरान एक शख्स ने उन्हें पकड़ लिया। आपत्ति के बाद उन्होंने सोनू निगम और उनके साथ दो अन्य लोगों को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। उन दो लोगों में से एक को चोटें आईं। आरोपी का नाम स्वप्निल फाटेरपेकर है।
सोनू निगम से तकरार की हकीकत आई सामने | Sonu Nigam Attacked in Mumbai ...
Singer Sonu Nigam attacked at his Mumbai Concert; was about to fell from the stage ...
'Gutka Khata hai bey', video of Sonu Sood schooling ‘Gutka’ chewing man goes viral ...
Nepal Plane Crash: बेटा हुआ तो मन्नत पूरी करने पशुपतिनाथ गया था UP ...