Sisodia in CBI Custody: मनीष सिसोदिया अभी सीबीआई की हिरासत में है और सीबीआई की जांच अभी जारी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीबीआई पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पर झूठे इल्ज़ाम लगा रही है। उन्हें प्रताड़ित कर रही है। नेता मनीष सिसोदिया को सीबाआई ने 26 फरवरी को हिरास में लिया था। आपको बता दें की मनीष सिसोदिया 6 मार्च तक हिरासत में रहेंगे।
मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा किया जा रहा है प्रताड़ित
सीबीआई की मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और उन पर उनके खिलाफ झूठे आरोप वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। सीबीआई के पास सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कभी भी किसी सबूत के गायब होने का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने उनके आवास पर छापा मारा लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।’