CBI Raid Rabri House:जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने राबड़ी देवी के आवास पर छापा मारा है। इस छापेमारी में सीबीआई टीम में 12 सदस्यों शामिल थे। जिस समय सीबीआई राबड़ी देवी के आवास में छापेमारी के लिए गई उस समय डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आवास में मौजूद था। लेकिन वह बजट सत्र के लिए वहां से निकल गए थे।
राब़ड़ी देवी के आवास पर सीबीआई का छापा
राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई के पहुंचने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वहां से निकल गए थे। आज बिहार बजट सत्र का छठा दिन है इसलिए सीएम नीतीश के साथ उनका रहना आवश्यक था। इस छापेमारी के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ‘‘यह तो सब लोग जानते हैं कि लगातार सभी विपक्षी दलों को किस तरह से केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इसको (सीबीआई) तोता बनाकर बीजेपी इसका दुरुपयोग कर रही है। आईटी, ईडी, सीबीआई को तो हमलोग कहते हैं कि ये बीजेपी के तीन जमाई हैं।’’