Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के पवित्र दिनों में, ये 7 गलतियां करने से बचें
Anjum QureshiPublish Date: 20 Mar, 2023
Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि इस वर्ष 22 मार्च 2023 से शुरू हो रही है तथा इसका समापन 30 मार्च को होगा। नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष का आरंभ हो जाता है। मान्यता है कि मां दुर्गा अपने भक्तों के घर में ही वास करती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। इसलिए कुछ ऐसे काम है जो नवरात्रि के दिनों में नहीं करने चाहिए। आइए बताते हैं आपको सात ऐसे काम जो नवरात्रि के दिनों में बिल्कुल नहीं करने चाहिए।
नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 7 काम
- नवरात्रि में गलत भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। किसी के बारे में अशुभ या अपशब्द कहने से बचें।
- नवरात्रि में घर की साफ सफाई करनी चाहिए। माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा का भक्तों के घर में ही वास होता है। इसलिए घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- ध्यान रहे कि इस दौरान प्याज और लहसुन को भूलकर भी घर के भीतर न लाएं। नवरात्रि में सात्विकता का पालन करना चाहिए।
- इन दिनों चमड़े की कोई भी चीज़ न पहनें जैसे कि बेल्ट, जूते, जैकेट, ब्रेसलेट आदि पहनने से बचना चाहिए।
- नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक नाखून बिल्कुल भी ना काटे। नवरात्रि के दौरान नाखून काटना भी गलत माना जाता है।
- शराब का सेवन तो आम दिनों में भी नहीं करना चाहिए । इसलिए नवरात्रि के इन शुभ दिनों में शराब के सेवन से बचें ।
- नवरात्रि के दौरान बाल नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य को सफलता प्राप्त नहीं होती है। आप इस बात का ध्यान रखें कि पूरे नौ दिनों तक कटिंग और शेविंग न करें।