Chaitra Navratri 2023 1st Day: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की ऐसे करें पूजा
Anjum QureshiPublish Date: 22 Mar, 2023
Chaitra Navratri 2023 1st Day: चैत्र नवरात्रि में सर्वप्रथम घटस्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि में नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन पर्वतराज हिमालय की पुत्री मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार मां शैलपुत्री ने शिव शंकर को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। इसलिए मां शैलपुत्री की पूजा करने से अच्छा जीवन साथी मिलता है। और यदि विवाह हो चुका है तो वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। आइए जानते हैं कि मां शैलपुत्री की पूजा कैसे करनी चाहिए? पूजा का मुहूर्त, विधि
घटस्थापना मुहूर्त 2023
सुबह 06.29 - सुबह 07.39 (22 मार्च 2023)
ऐसे करें नवरात्रि के पहले दिन पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा
- सर्वप्रथम सुबह उठकर स्नान करें।
- साफ सुथरे कपड़े पहनें।
- मां शैलपुत्री की पूजा से पहले अखंड ज्योति प्रज्वलित करें।
- शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करें।
- पूर्वामुख होकर पूजा की की चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं।
- उसके ऊपर केशर से शं लिखें।
- मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित करें।
- उसके बाद हाथ में लाल फूल लेकर मां शैलपुत्री का आह्वान करें।
- माता रानी को कुमकुम, सफेद चंदन, हल्दी, अक्षत, सिंदूर, पान, लौंग, 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें।
- एक लाल चुनरी में पांच प्रकार के सूखे मेवे चढ़ाएं और देवी को अर्पित करें।
- 5 सुपारी एक लाल कपड़े में बांधकर माता के चरणों में चढ़ाएं।
- इसके बाद मंत्र का जाप करें और फिर आरती करें।