Chaitra Navratri Day 5: नवरात्रि के पांचवे दिन पर जानें कैसे करें स्कंदमाता की पूजा, भोग, मंत्र और लाभ

Anjum QureshiPublish Date: 26 Mar, 2023
Chaitra Navratri Day 5: चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की आराधना होती है। मां की पूजा अर्चना करने से निसंतान दंपत्ति को संतान प्राप्ति होती है। मां के इस स्वरूप की सच्चे मन से भक्ति करने से बुद्धि का विकास होता है। ज्ञान में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं पूजा विधि, भोग, आरती और लाभ।

ऐसे करें मां की पूजा, मिलेगा मां का आशीर्वाद

आज के दिन मां की ठीक वैसे ही पूजा करें जैसे नवारित्र के अन्य दिन करते हैं। परंतु इस बात कर ध्यान रहे कि स्कंदमाता की पूजा कंबल के आसन पर बैठकर ही होनी चाहिए। आसपास कलश पर गंगाजल का छिड़काव करें। माता की आरती के लिए घी का दीपक या कपूर का प्रयोग करें। माता को पीली रंग की वस्तुएं अति प्रिय हैं। इसलिए पीले फूल, फल, वस्त्र आदि मां को अर्पित करें। 

मां स्कंदमाता की आरती

जय तेरी हो स्कंद माता। पांचवा नाम तुम्हारा आता।।

सब के मन की जानन हारी। जग जननी सब की महतारी।।

तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं। हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं।।

कई नामों से तुझे पुकारा। मुझे एक है तेरा सहारा।।

कही पहाड़ो पर हैं डेरा। कई शहरों में तेरा बसेरा।।

हर मंदिर में तेरे नजारे। गुण गाये तेरे भगत प्यारे।।

भगति अपनी मुझे दिला दो। शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो।।

इंद्र आदी देवता मिल सारे। करे पुकार तुम्हारे द्वारे।।

दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आएं। तुम ही खंडा हाथ उठाएं।।

दासो को सदा बचाने आई। ‘चमन’ की आस पुजाने आई।।

पूजा के अंत में क्षमा प्रार्थना जरूर पढ़े

अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्निशं मया।

दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वरि॥1॥

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept