Chandigarh Farmers Protest: दिल्ली में जीत फतेह करने के बाद अब Punjab के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर Bhagwant Mann सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, 23 किसान संगठनों अपनी मांग मनवाने के लिए धरने पर बैठ गये है, जिसके बाद पंजाब सरकार और प्रशासन सतर्क हो गया है।
आपको बता दें कि मामले को बढ़ता हुआ देखकर पुलिस ने किसानों को Chandigarh में प्रवेश करने के दौरान ही रोक दिया। जिसके बाद किसानों ने Chandigarh-Mohali Border पर ही धरना शुरू कर दिया। वहीं, धरने पर बैठे एक किसान ने कहा कि उनकी 11 मांगे पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा। इसके साथ ही आज सुबह कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमे किसानों ने अपने खाने -पीने की व्यवस्था भी वहीं शुरू कर दी है। ऐसे में किसानों की जिद्द को देखकर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में Bhagwant Mann सरकार की मुश्किलें बढ़नी वाली है।
इसके साथ ही सीएम Bhagwant Mann ने अब इस मामले पर कहा कि वह और उनकी सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है और किसानों के लिए उनके दरवाजे भी खुले हैं। वहीं, दूसरी तरफ भगवंत मान ने राज्य के किसानों के द्वारा किये जा रहे इस आंदोलन को अनुचित बताते हुए शांति बनाए रखने की अपील की। भगवंत मान ने आगे कहा कि मैं खुद एक किसान का बेटा हूं और मुझे अच्छी तरह पता है कि किसानों को कौन सी जरूरत है।