omelette chowmein viral video: आजकल लोग खाने की चीज़ों को लेकर कोई ना कोई एक्सपेरिमेंट करते ही रहते हैं। जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो जाते हैं। ऐसी अजीब तरह की खाने की रेसिपी को लेकर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाती हैं। आज कल ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई है। जिसमें एक अंकल ऑमलेट के अंदर चाउमिन बना रहे हैं।

अंकल ने बनाए ऑमलेट और चाउमिन

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ऑमलेट और चाउमिन के साथ एक्सपेरिमेंट करके एक आनोखी डिश बना रहा है। इस शख्स ने ऑमलेट और चाउमिन को बनाने के साथ साथ उसकी रेसिपी भी बताई और ये दावा किया है कि ये खाने में बहुत टेस्टी है 

 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Rajat Upadhyay (@foodbowlss)

 

ऑमलेट और चाउमिन की रेसिपी

सबसे पहले शख्स ने दो अंडे लिए उन दोनों अंडों को एक बर्तन में डाला और साथ में मिर्च, मसाला और प्याज़ भी डाल दिया। फिर उसे एक बर्तन में रख कर पकाने लगे। उसके बाद तैयार चाउमिन ली और बर्तन में रखे अंडे को ऊपर अच्छी तरह से फैला दी। उसके बाद उसे दूसरी तरफ से पलट दिया। बाद में उन्होंने ऑमलेट के पके हुए एक हिस्से पर थोड़ी और चाउमिन डाली और उस पर मसालों के साथ कई चीज़ें डाली उस ऑमलेट चाउमिन को थोड़ा और पकाया और सर्व कर दिया।

ऑमलेट चाउमिन का वीडियो तेज़ी से हो रहा है वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodbowlss नाम की आईडी से शेयर किया गया है। इसे अभी तक कई  हज़ार लोग देख चुके हैं। लोगों ने इस अजीब-ओ-गरीब रेसिपी पर तरह तरह के कमैंट किए हैं। हालांकि ऑमलेट चाउमिन बनाने वाले अंकल जी ने दावा किया है कि इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया है।