Chetan Sharma Sting Operation Memes : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा इन दिनों विवादों में चल रहे हैं। ज़ी न्यूज़ द्वारा आयोजित एक स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जिसके कारण वे अब खुद विवाद में फंस गए हैं। BCCI ने हाल ही में फिर एक बार उन्हें चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें अपने पद से हटा दिया गया था। 

चेतन शर्मा के स्टिंग बाद सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पर टिप्पणीकरते हुए कहा कि वह विराट कोहली को नापसंद करते हैं, जिसके कारण ही 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी में परिवर्तन हुआ था। इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि खिलाड़ी नकली फिटनेस इंजेक्शन का उपयोग कर रहे हैं और बीसीसीआई बीसीसीआई जानबूझकर प्रमुख खिलाड़ियों की इंजेक्शन वाली फिटनेस की अनदेखी कर रही है। अब इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। चेतन शर्मा पर भी अलग-अलग तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं। 

आपको बता दें कि इस स्टिंग ऑपरेशन में कप्तान विराट कोहली के साथ बोर्ड की असहमति और कलह पर भी चेतन शर्मा ने कई बड़े खुलासे किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा किस तरह मुख्य चयनकर्ता को प्रभावित करते हैं और कैसे खिलाड़ी टीम से बाहर किए जाते हैं।