Chhattisgarh board Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कल दोपहर छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। सबसे ख़ास बात तो यह है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल दो छात्राओं ने टॉप किया। इन दो छात्राओं में सुमन पटेल और सोनाली बाला क नाम शामिल है। दोनों ने 98.67 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।
वहीं, जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल कुल 74.23 छात्र पास हुए हैं। वहीं, 12वीं परीक्षा में कुल 79.30 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। सीजीबीएसई 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार बोर्ड परीक्षा के सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि सरकार ने यह ऐलान किया था कि छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप 10 स्थान में आने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा।
स्टेप 1- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cgg.nic.in पर विजिट करना होगा।
स्टेप 2- अब इसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा, जिस पर दुए उए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- अब इसे चेक कर लें।
आप अपनी सुविधानुसार भविष्य के लिए इसका प्रिंट भी निकाल सकते है।
वहीं, जिन छात्रों को 10वीं और 12वीं में कम अंक मिले हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, बोर्ड जल्दी ही पुनः चेकिंग और मूल्यांकन के लिए आवेदन भी शुरू कर सकता है। इसके साथ ही बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा को भी आयोजित करेगा, जिसके अंतर्गत फेल हुए छात्रों को एक बार फिर से पेपर देने का मौका मिलेगा और बोर्ड की तरफ से जल्द ही कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीख का ऐलान करेगा।
Chhattisgarh Board 10th 12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक | CGBSE ...
CGBSE 10th 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट जल्द, आज हो सकती है तारीख की ...
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel ने BJP पर साधा निशाना, भगवान राम को लेकर आया ये ...
Petrol Diesel Price: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम, जानिए पेट्रोल डीजल की ...