Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में शुक्रवार की दोपहर बोरवेल में 11 साल के गिरे राहुल को 63 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है। ताजा जानकारी के मुताबिक, 65 फीट गहरे बोरवेल में गिरे राहुल को निकालने के लिए सुरंग बनाने का काम जारी है। सुरंग के रास्ते में बड़ा पत्थर आ जाने से खुदाई में देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि राहुल के लिए मुश्किल बढ़ रही है। पानी में लगातार रहने की वजह से उसके हाथों में सूजन आ गई है और स्किन सफेद हो रही है।
हालांकि, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं। तो दूसरी ओर, सीएम भूपेश बघेल ने बच्चे को बचाने के लए अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल ने राहुल के माता-पिता और उसकी दादी से बात की और कहा कि आप बिलकुल चिंता न करें। हम उसे निकालने के पूरे प्रयास कर रहे हैं। गुजरात से आई रोबोटिक्स की टीम के विफल होने पर सीएम बघेल के निर्देश पर कटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश से बचाव टीमों को बुलाया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय थोड़ा बढ़ जरूर गया है।
लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती एनडीआरएफ के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीद बनी हुई हैं।
बच्चे ने आज सुबह 5 बजे केला भी खाया है। pic.twitter.com/TLxmrrsfpE
हालांकि, बोरेवल में गिरे हुए राहुल को आज चौथा दिन है, ऐसे में सबकी सांसे राहुल के बाहर आने तक अटकी हुई है। वहीं, इसे देखते हुए चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया, जो बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं। बचाव दल उसकी जान बचाने की भरसक कोशिश में है। जानकारों का कहना है कि अभी कुछ घंटे और लगेंगे, उसके बाद ही सुरंग से राहुल तक पहुंचा जा सकेगा।
Chhattisgarh Borewell Incident: बोरवेल में फंसे Rahul Sahu को करीब 104 घंटे बाद ...
Chhattisgarh Borewell Incident: बोरवेल में फंसे Rahul को बचाने में चट्टान बनी बाधा, ...
Chhattisgarh: 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 11 साल का बच्चा, बचाव अभियान जारी ...
Agra Borewell Tragedy : खेलते-खेलते 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तीन साल ...