Chattisgarh Flood: छत्तीसगढ़ में भी इन दिनों कई जगहों पर बाढ़ आई हुई है। जिसके चलते प्रदेश में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। हालांकि, बिगड़ते हालातों को देखते हुए कई जगहों पर Rescue Teams तैनात की गयी है, लेकिन इस बाढ़ के कारण काफी लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा है।
वहीं, इन्हीं सब के बीच सुकमा से एक ऐसी भी तस्वीर सामने आ रही हैं, जिसे देखकर आपका भी दिल पिघला जायेगा। दरअसल, इस बाढ़ के बीच जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमे साफ़ देखा जा सकता है कि एक माता-पिता अपने बच्चें को बाढ़ के पानी से बचाते दिख रहे है।
इस दौरान वहां चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। ऐसे में सब कुछ जल में डूब जाने के कारण एक माता- पिता अपने महीने भर के बच्चे की जिन्दगी बचाने के लिए एक बड़े से घड़े रूपी बर्तन में उसे बैठाकर जल को पार कर रहे है।
दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के अलावा देश के कई हिस्सों में जारी बारिश ने रोजमर्रा की जिंदगी को पटरी से उतार दिया है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्य बारिश की मार झेल रहे हैं।
This Day in History: On 1st November 1956, various Indian states were formed, known as ...
Chhattisgarh Cheif Minister’s father detained for making anti-Brahmans statement ...
No Vaccine No Salary: If people don't get vaccinated, Salary to be withheld. Order Issued. ...
Weather Update: दिल्ली में फिर चढ़ने लगा पारा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित ...