बिहार में शराब पूरी तरह से बंद है। यदि बिहार के अंदर कोई व्यक्ति शराब पीते या बेचते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। बिहार में शराबबंदी का कानून 2016 से बहाल किया गया है। अब छत्तीसगढ़ से 17 सदस्यों की टीम बिहार में शराबबंदी कानून का अध्ययन करने पहुंची है।
छत्तीसगढ़ के 17 सदस्यों की टीम पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार मिलेगी। इसके अलावा ये टीम बिहार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकर बिहार में शराब बंदी के कानून पर बात करेगी उसके बाद ही अपने द्वारा बनाई गई रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ सरकार के सामने पेश करेगी। खबरो की मानें तो छत्तीसढ़ सरकार भी शराब को लेकर अपने राज्य में कोई ठोस कानून बना सकती है। छत्तीसगढ़ के 17 सदस्यों की टीम का नेतृत्व मद्य निषेध विभाग के कमिश्नर कर रहे हैं।