2000 Rupees Note Ban: P Chidambaram ने BJP पर किया हमला कहा - ‘2000 रुपये के नोट बिना ID प्रूफ बदलने के पीछे BJP का खेल’
Anjum QureshiPublish Date: 22 May, 2023
2000 Rupees Note Ban: केंद्र सरकार ने 2 हज़ार के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है। 30 सितंबर तक 2 हज़ार के नोटों को बैंक में बिना किसी
आई डी प्रूफ के जमा करने हैं। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ
नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी की और उससे कालेधन पर लगाम लगाने में कोई सफलता नहीं मिली और अब ये कदम नया ड्रामा है।