योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर अपराधियों के संरक्षण का आरोप लगाया है। सीएम योगी अखिलेश यादव पर जमकर बरसे और कहा कि अतीक अहमद को सपा सरकार ने सांसद और विधायक बनाया, जिस पर उमेश पाल की हत्या का आरोप है।
सीम योगी ने सपा विधायकों के राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए थे जिस पर उन्होंने कहा कि ‘‘जो महिला राज्यपाल का सम्मान नहीं कर सकते, वो आधी आबादी का सम्मान करेंगे? इनके शासनकाल में ही गेस्ट हाउस कांड की घटना घटी थी। ये आचरण उस समय सामने आया था। लड़के हैं गलती कर देते हैं, ऐसे भी बयान सामने आए थे। ऐसे ही तमाम वक्तव्य सामने आए थे। ये लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, ये आशचर्यजनक स्थिति है।’’ इस पर अखिलेश यादव भड़क गए और बीच में ही बोल पड़े कि चिन्मयानंद किसके गुरु थे। शर्म आनी चाहिए।
अखिलेश यादव को माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटने की आशंका, कहा मुख्यमंत्री ...
Swara Bhasker-Fahad Ahmed की शादी में पहुंचे Akhilesh Yadav, तस्वीर शेयर कर कही ...
Lok Sabha Elections 2024: योगी सरकार के खिलाफ क्या सपा और जदयू आएगी साथ? ...
जातिगत जनगणना के अखिलेश यादव के आह्वान के जवाब में, भाजपा सांसद ने धार्मिक जनगणना ...