Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। इस दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी शनिवार की सुबह बाबा विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Temple) पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा की। इस दौरान सीएम योगी ने भगवान भोले का दूध और गंगाजल से अभिषेक भी किया। वहीं, इससे पहले सीएम योगी बाबा कालभैरव के दर पर भी पहुंचे थे। जहां उन्हें बाबा का आशीर्वाद लेकर सभी के लिए मंगल कामना की।
इसके साथ ही सीएम योगी ने इस दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया। दरअसल, पीएम मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने हेतु एक दिन के दौरे पर रहेंगे। जिसके चलते पीएम के इस दौरे से पहले सीएम योगी ने अफसरों के साथ चल रही विकास की परियोजना की समीक्षा भी की।