The Kerala Story: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने लखनऊ के लोकभवन में अपने मंत्रियों के साथ सबसे चर्चित फिल्म 'The Kerala Story' देखी। इस फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से काफी विवाद चल रहा है। हालांकि, इसके बावजूद इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा टैक्स फ्री कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन कर दिया है। इससे पहले CM Yogi Adityanath ने 'The Kerala Story' की स्टार कास्ट और डायरेक्टर से मुलाकात की थी। जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं, इस फिल्म देखने से पहले उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने कहा, "वो बहुत खुश हैं कि 'द केरल स्टोरी' को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है।"