Maa Hiraba Death: पीएम मोदी की मां हीराबेन अब इस दुनिया में नहीं रहीं। आज सुबह उनका निधन हो गया। पीएम मोदी की मां का निधन 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हुआ। मां के निधन की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद ट्विटर के जरिए दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।"
पीएम मोदी की मां के निधन की खबर पर दुनियाभर के तमाम नेताओ और सिनेमा जगत के दिग्गजों ने भी दुख जताया है। मां हीरा बा के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख जताया है।
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति! "