CNG-PNG Prices Drop : दिल्ली के लोगों के लिए शनिवार शाम एक अच्छी खबर सामने आई है। सीएनजी के दामों में बड़ी कटौती की गई है। गैस कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी के दाम कम करना शुरू कर दिए हैं। अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी के दाम घटाने की घोषणा की है। दरअसल, केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों को लेकर नया फॉर्मूला लागू किया है। जिसका असर अब दिखने भी लगा है। अदाणी टोटल गैस द्वारा सीएनजी के दाम 8.13 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5.06 रुपये/ प्रति घन सेंटीमीटर कम किए गए हैं।
The revised retail price of CNG in Delhi would be Rs 73.59 per kg wef 6 am on 9th April 2023.#Customervalue #CNGPrice #PNGPrice @PetroleumMin @BPCLimited @gailindia
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) April 8, 2023
आईजीएल ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है। इसका असर लाखों वाहन चालकों पर पड़ा है। यह कटौती 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे लागू हो जाएगी।