Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने मंगलवार को महिला फोर्स (चार खिलाड़ियों की टीम) इवेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल पहुंची थी और सोने का तमगा जीतने में सफल रहीं। लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सेकिया और रूपा रानी टिर्की की भारतीय महिला फोर्स टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया।
वहीं, इस ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्बवीट करते हुए लिखा, "बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत! लवली चौबे, पिंकी सिंह, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की पर लॉन बाउल्स में प्रतिष्ठित गोल्ड लाने के लिए भारत को गर्व है। टीम ने बड़ी निपुणता का प्रदर्शन किया है और उनकी सफलता कई भारतीयों को लॉन बाउल्स की ओर प्रेरित करेगी।"
Historic win in Birmingham! India is proud of Lovely Choubey, Pinki Singh, Nayanmoni Saikia and Rupa Rani Tirkey for bringing home the prestigious Gold in Lawn Bowls. The team has demonstrated great dexterity and their success will motivate many Indians towards Lawn Bowls. pic.twitter.com/RvuoGqpQET
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2022
इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में मिला यह मेडल इसलिए भी खास है, क्योंकि 92 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय लॉन बॉल महिला टीम ने कोई मेडल अपने नाम किया है। दूसरी ओर, खिताबी मुकाबले में पहुंचने के बाद भावुक रूपा रानी ने कहा था, ‘हम सिर्फ शब्दों में अपने अहसास को बयां नहीं कर सकते। हमने एक टीम के रूप में चुनौती दी और हमारा सफर यहीं खत्म नहीं होगा।’
CWG 2022 Closing Ceremony में Nikhat Zareen और Sharath Kamal रहेंगे भारत के ...
PV Sindhu Wins Gold: महिला एकल में Commonwealth Games में जीता पहला Gold ...
Commonwealth Games: India को Table Tennis में मिला एक और Gold, Women Cricket Team ने ...
Indian DOTA 2 teams bags a Bronze at commonwealth Esports championship 2022; deets inside ...