Loksabha Election 2024: 'नरेंद्र मोदी को हराने के लिए प्रियंका गांधी को PM उम्मीदवार बनाएं विपक्ष' - आचार्य प्रमोद

Akhil SinghalPublish Date: 17 May, 2023

Loksabha Election 2024: अगले साल देश में एकबार फिर सबसे बड़े चुनाव यानी लोकसभा चुनाव होने है। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से ही अपनी अपनी रणनीति बनाने लगे है और अधिक से अधिक बहुमत पाने की सभी कोशिशों में जुट गए है। बीजेपी की तरफ से एकबार फिर पीएम मोदी सबसे बड़ा चेहरा है, तो विपक्ष अभी भी पीएम मोदी के सामने अपने उम्मीदवार को इस चुनावी मैदान में उतारने के लिए योजना बनाने के काम में लगा हुआ है। यह चुनाव पीएम मोदी बनाम विपक्षी गठबंधन के तौर पर माना जा रहा है। ऐसे में विपक्ष की तरफ से कौन-सा उम्मीदवार उतारा जाएगा, इस बात को लेकर चर्चा काफी तेजी से चल रही है। 

'प्रियंका गांधी को पीएम उम्मीदवार घोषित करें विपक्षी दल':  आचार्य प्रमोद कृष्णम

विपक्ष की तरफ से इस चुनाव में उम्मीदवार को लेकर चल रही बातों के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने उनकी ही पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पक्ष में एक बड़ा बयान दिया है। 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने वाली बात का समर्थन करते हुए कहा, "अगर विपक्ष को 2024 में पीएम मोदी को हराना है तो उसे एक ऐसा बड़ा चेहरा सामने लाना होगा जो लोकप्रिय, विश्वसनीय और स्वीकार्य हो। मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी से अधिक लोकप्रिय, स्वीकार्य और विश्वसनीय कोई नेता नहीं है। मैं विपक्षी दलों से उन्हें पीएम उम्मीदवार घोषित करने की अपील करना चाहता हूं।"

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept