Budget 2023: केन्द्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बुधवार को Parliament में बजट पेश किया। वहीं, इस बजट सत्र में कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने भी हिस्सा लिया। इस बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी जैसे ही संसद पहुंचे, तो कांग्रेस के सांसदों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। कांग्रेसी नेता 'भारत जोड़ों' और 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए नजर आएं।
इस दौरान फिर एकबार राहुल गांधी Half Shirt पहने नजर आए। बता दें कि राहुल गांधी अपनी 145 दिन की इस यात्रा के दौरान भी सिर्फ टीशर्ट पहने दिखे थे। राहुल गांधी मंगलवार को ही श्रीनगर से लौटे हैं। राहुल गांधी की अगुआई में 'भारत जोड़ों यात्रा' 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को यह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई। यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के होकर गुजरी।
Election Result 2023: अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, चखाया हार का स्वाद; भरी जीत ...
Bihar Budget 2023 : 10 लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार, नीतीश ...
PM Modi Addresses 12 Post Budget Webinars starting today, know the full schedule and important ...
ABVP and Student Union students scuffle over Chhatrapati Shivaji. Watch video ...