भारतीय कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने बड़ा फैसला लिया है | IOA ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है | इस कमेटी में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं | महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोचों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं | फ़िलहाल जांच को लेकर कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है |
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर जहाँ इतने गंभीर आरोप लगे है वहीं कुछ पहलवान उनके समर्थन में बोल रहे हैं | पहले दिव्या काकरान ने बृजभूषण सिंह को अपना समर्थन दिया था अब कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नरसिंह यादव ने खुलकर सिंह के कार्यशैली की तारीफ की है| 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह यादव ने सिंह का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को मौका दिया है। उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। हर ट्रेनिंग कैप में पक्षपात होता है और बृजभूषण सिंह इसके खिलाफ थे और वह सभी को मौका देना चाहते थे। इसलिए यह सब हो रहा है।