Constitution Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के चलते ही आज देश के गरीब और महिलाएं सशक्त हैं। भारत आज तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने युवाओं को देश के संविधान की जानकारी रखने की बात पर बल देते हुए कहा, "यह ज़रूरी है कि युवाओं को संविधान की और संविधान जैसे बना उस प्रक्रिया की जानकारी हो, इससे उनकी रुचि बढ़ेगी।"
पीएम ने एक उदाहरण देते हुए कहा, "संविधान सभा में 15 महिला सदस्य थीं. समाज के अत्यंत पिछड़े हिस्से से आने वाली एक महिला सदस्य दक्षायनी वेलायुधन ने वहां ऐसे विषय रखे, जिसने संविधान निर्माण में अहम रोल निभाया।"