Pathan Controversy: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अगले साल आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल, यह विवाद इस फिल्म के पहले गाने 'बेशर्म रंग' की वजह से रहा है। जिसकी वजह यह है कि इस गाने में दीपिका भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए है। जिस पर ट्विटर यूजर्स से लेकर नेता तक भी इस बात का विरोध जता रहे हैं।
वहीं, इस कड़ी में अब अयोध्या के महंत राजू दास की इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आयी है। जिसमे उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म का बहिष्कार करें। उन्होंने पठान फिल्म में सनातन धर्म का मजाक उड़ाने की बात को कहते हुए आगे कहा कि जिस भी थिएटर में 'पठान' लगे, उसे फूंक दिया जाए।
Pathaan को लेकर Kangana Ranaut का यू-टर्न, बोलीं- ऐसी फिल्में चलनी चाहिए ...
Pathaan full movie in HD print leaked online for free download ahead of release! ...
मन्नत की बालकनी पर आए Shahrukh Khan, फैन्स हुए एक्साइटेड | Pathaan | ...
SRK’s Pathaan special connection to Hrithik’s WAR & Salman’s Tiger, eyeing on ‘SPY Universe’ ...