Coronavirus in China: चीन में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ते केस के चलते स्वास्थ्य संसाधनों पर भारी दबाव पड़ता जा रहा है। लगातार बढ़ते केसों की वजह से हालत यह हो गयी है कि अस्पताल में बेड तक नहीं बचे हैं।
इसके अलावा बेड की किल्लत के कारण अपने घर पर ही इलाज करा रहे लोगों को दवाइयां भी नहीं मिल पा रही हैं। इतना ही नहीं, जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है, उनके अंतिम संस्कार के लिए एक-एक हफ्ते की वेटिंग चल रही है। यह स्थिति स्पष्ट करती है कि चीन में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू अवस्था में पहुंच चुका है।
बहुत से लोग तो इस वायरस से खुद को बचाने के लिए सस्ती दवाएं खोज रहे हैं और यह कमी भारत में बनाई गई जेनेरिक दवाओं को लेने से दूर हो रही है। हालांकि, इन जेनेरिक दवाओं को चीनी सरकार की मंजूरी नहीं है और इन्हें बेचना एक दंडनीय अपराध है।
China में Corona से शवों को दफनाने के लिए कम पड़ गए ताबूत, अंतिम संस्कार ...
चीन दे रहा तालिबान को ब्लोफिश ड्रोन, पाकिस्तान को बड़ा खतरा | China Blow Fish ...
Corona ने बढ़ाई चिंता, America में साल में एक बार Covid Shots लगाने ...
China COVID-19: चीन कोरोना संक्रमण से बेहाल, एक हफ्ते में 13 हजार लोगों ...