Coronavirus in India: देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के घटते मामलों के बीच एकबार फिर उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए आंकड़े साझा किए हैं। जिसके अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के कुल एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, इस दौरान राहत की बात यह रही कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी आई है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर देशभर में कोविड-19 के कुल 1,021 नए मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 2,661 मरीज इस वायरस को मात देने में भी सफल रहे हैं। जिसके चलते अब देश में कोरोना के संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या घटकर 11,393 हो गई है। जबकि एक दिन पहले यह संख्या 13,037 थी।