MP Coronavirus Update: देश में फिर एक बार कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ दी है। मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 और इनफ्लुएंजा के लिए संयुक्त एडवाइजरी जारी की है। इसमें बीमारी से रोकथाम के लिए लोगों से अपनी और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, देश में मध्य फरवरी के बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोजरी देखने को मिल रही है।
प्रदेश में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें इंदौर में दो, भोपाल. बड़वानी और उज्जैन में एक एक केस शामिल शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदश में कोरोना के मामलों की संख्या 50 पहुंच गई है। प्रदेश में कुल 313 सैंपल लिए गए पांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…