Coronavirus India Update: कोरोना के मामलों में कभी कमी दर्ज की जा रही है, तो कभी उछाल। लेकिन कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (COVID-19) ने एक बार फिर से अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है।
वहीं, देशभर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,793 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देशभर में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 96,700 हो गयी हैं, जबकि एक दिन पहले ये संख्या 94,420 पर थी। हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये रही है कि पिछले 24 घंटों में 9486 लोगों ने कोरोना को मात भी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,97,092 हो गई है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/hQ6qW64H3W pic.twitter.com/W7gZ7lVf99
देश में लगातार बढ़ते कोरोना केसों के साथ ही अब डेली पॉजिटिव रेट भी 2.49 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। इस बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी भी काफी तेजी से चल रही है। साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 197.31 करोड़ डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा अबतक देशभर में 86.14 करोड़ जांच की जा चुकी है और पिछले 24 घंटे में 4,73,717 लोगों की जांच की गयी।
Coronavirus Update : Corona के मामलों में बड़ी गिरावट, Active केस भी घटे ...
Delhi Corona Update: दिल्ली में लौटा Covid-19, रेड जोन में 9 इलाके, लगेगा Lockdown? ...
Delhi Corona Update: दिल्ली में Covid-19 ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड, फिर लगेगा Lockdown? ...
Lockdown की तरफ जा रही Delhi ? CM Kejriwal बोले - फिर बढ़ रहे हैं ...