Coronavirus Update : कोरोना के एक्टिव केस में आईं भारी गिरावट, थम गया कोरोना?
Akhil SinghalPublish Date: 11 May, 2023
Coronavirus India Update : मार्च और अप्रैल के मध्य तक देशभर में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के केस में लगातार कमी आ रही है। जिसके चलते कोरोना के एक्टिव आंकड़ों में भी कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 1690 नए केस सामने आए हैं। वहीं, एक दिन पहले यानी मंगलवार को कोरोना के 2109 नए केस सामने आए थे।
ऐसे में एक दिन के अंतराल में लगभग 400 से ज्यादा केस कम दर्ज हुए है। हालांकि, इस दौरान मौत का आंकड़ा जरूर बढ़ा। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 12 लोगों की मौत की खबर है। जबकि इसके एक दिन पहले 8 लोगों की मौत हुई थी।