Coronavirus India Update: देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। कोरोना के केस में आ रही लगातार गिरावट लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। बीते 8 दिनों से देश में 10 हजार से कम कोरोना के नए मामले सामने आए। कोरोना के नए मामले में हो रही कमी के चलते अब एक्टिव केसों में ही कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 4282 नए केस दर्ज किए गए। वहीं, इन नए केस के सामने आने के बाद एक्टिव मामले भी घटकर 47,246 रह गए है। इस दौरान राहत की बात यह रही है कि इस दौरान 6037 मरीज इस वायरस को मात देकर रिकवर भी हुए हैं।