Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस के नए केस घट रहे हैं और कोरोना वेक्सिनेशन का कुल आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन कि कुल 74 करोड़ से ज़्यादा डोज़ दी जा चुकीं हैं। अमेरिका में एक रिसर्च में एक दावा किया गया है कि कोरोना वैक्सीन की डोज़ नहीं लेने के बाद कोरोना से होने वाली मौतों की आशंका 10 गुना ज्यादा हो जाती है। कोरोना के नए मामलों में गिरावट भारत में जारी है लेकिन केरल में अब भी सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। अकेले केरल में 20 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मिज़ोरम में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। India में कोरोना Total Vaccination: 74,38,37,643 हो गईं हैं।