Coronavirus India Update: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है। जहां पिछले कुछ महीनों से इसकी रफ्तार कम थी, तो वहीं जून महीने से एक बार फिर केस में लगातार उछाल देखा गया है। हा
लांकि, पिछले 24 घंटें में सामने आये कोरोना के नए केसों में एक दिन पहले के मुकाबले कुछ हद तक कमी दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा साझा किये गये ताजा आंकड़ा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 13,086 हजार कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि एक दिन पहले ये संख्या 16,135 थी।
इसके अलावा इस दौरान कोविड की वजह से 19 लोगों ने जान भी गंवाई है। जबकि अब भारत में कोविड के कुल 1,14,475 एक्टिव केस मौजूद हैं। हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये रही है कि पिछले 24 घंटों में कुल 12,456 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब कोरोना को मात देने वालो की यह संख्या 4,28,91,933 हो गयी है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/z7EgZZe90q pic.twitter.com/CfMIzYuLvC
दूसरी ओर, लगातार बढ़ते केसों के बीच मंगलवार को डेली पॉजिटिव रेट में गिरावट देखने को मिली है। एक दिन पहले 4.85% पहुंच चुका डेली पॉजिटिव रेट आज 2.90% प्रतिशत तक जा पहुंचा है। इस बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी भी काफी तेजी से चल रही है। साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 198.09 करोड़ डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा अबतक देशभर में 86.44 करोड़ जांच की जा चुकी है और पिछले 24 घंटे में 4,51,312 लोगों की जांच की गयी।